Art of livingबरेली। आर्ट आफ लिविंग का सहज समाधि मेडिटेशन कोर्स 26 मई से शुरू हो रहा है। यह आयोजन क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल परिसर में किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण देने के लिए इंटरनेशनल टीचर प्रदीप पाठक बरेली आ रहे हैं। यह जानकारी आयोजकों ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में दी।

आयोजक नीता मूना, श्वेता कुनार और अंजुल अग्रवाल ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग 26 मई से 28 मई तक ऑनलाइन सहज समाधि कोर्स का आयोजन करने जा रहा है। यह कोर्स 65 देशों में एक साथ वेबकास्ट के माध्यम से कराया जाएगा जिसके लिए 350 से भी अधिक सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए अब तक 30000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

उन्होंने बताया सहज समाधि आर्ट ऑफ लिविंग का एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से साधक को एक ऐसा मंत्र दे दिया जाता जो उसे गहन ध्यान करने में अत्यंत लाभप्रद है। इससे व्यक्ति तमाम तरह की नकारात्मक चीजों से मुक्त हो जाता है और वर्तमान में जीता है।

बताया कि तीन दिवसीय ये कोर्स श्रीश्री रविशंकर की बहन भानु दीदी बेंगलुरु आश्रम से 26 मई को लाइव वेबकास्ट करेंगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्रिएथिक्स स्कूल के निदेशक डाॅ. आर.के.शर्मा, पार्थो कुनार, सुनीत मोना, महेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विशेष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!