बरेली। रोटरी इण्टरनेशनल के प्रोजेक्ट गिफ्ट ऑफ लाइफ ने फिर एक और बच्चे को जीवन जीने का उपहार दिया है। क्लब ने तीन और बच्चों के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन कराया है। ऑपरेशन के बाद बुधवार को डीडीपुरम स्थित पूजा सेवा संस्थान में इन बच्चों का स्वागत किया गया। बता दें कि गिफ्ट आफ लाइफ बीते तीन सालों में 95 बच्चों को ये उपहार दे चुका है।
रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष व गिफ्ट ऑफ लाइफ के सेंट्रल इंडिया को-ऑर्डीनेटर पीपी सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि गरीबी का दंश झेल रहे परिवार बच्चों के ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं। रोटरी के माध्यम से उनके मुफ्त ऑपरेशन कराए जा रहे हैं।
बताया कि गिफ्ट ऑफ लाइफ के सहयोग से उन बच्चों का ऑपरेशन कराया जा सकता है जिनकी आयु एक वर्ष से 20 वर्ष है और जिनके अभिभावकों की आय छह हजार रुपये प्रतिमाह या उससे कम है। उन्होंने बताया कि रोटरी मंडल 3110 में पिछले तीन वर्षो में लगभग 95 बच्चों के दिल के छेद के सफल ऑपरेशन कराए जा चुके हैं। इसी क्रम में बीते दिनों खुर्रम गौटिया निवासी डेढ साल की अजकिया फातिमा, फरीदपुर निवासी 4 वर्षीय विधि और शहर की ही खुशनुमा के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन दिल्ली के अस्पतालों में कराया गया है।
जल्द ही उप्र. व उत्तराखंड का एक विशाल कैंप लगाया जाएगा। दिल्ली के डॉक्टरों की टीम परीक्षण करेगी। करीब सौ बच्चों का चुनकर उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इस दौरान रोटरी नार्थ के अध्यक्ष गुलशन अरोरा, सचिव अशोक कुमार गुप्ता, शिरीष गुप्ता, मोहित खन्ना, सुनील भसीन, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।