जीआरएम में ‘समर कैम्प’बरेली। श्री गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप का गुरुवार 25 मई को रंगारंग समापन हो गया। विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। इस समर कैंप में 2480 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कैम्प के दौरान कक्षा एक से नौ तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से जहाँ अपनी प्रतिभा निखारी, वहीं अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपने कौशल का विकास किया। इस बार समर कैंप में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, ताइक्वांडो, खो खो, मार्शल आर्ट्स, जिम्नास्टिक्स, स्केटिंग, चित्रकला, नृत्य, मेहँदी, पाककला, मूर्तिकला, अंग्रेजी संभाषण, गिटार, तबला, हारमोनियम, कैसियो, एम्ब्रॉइडरी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

आज समापन अवसर पर बच्चों ने 10 दिनों में सीखे हुनर का प्रदर्शन किया जिनमें प्रमुख रूप से मार्शल आर्ट्स का डेमो तथा नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधक राजेश जौली ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में श्री जौली ने समर कैंप की सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी।

समर कैंप व समापन समारोह का सञ्चालन रजनीश त्रिवेदी ने किया। कैंप में अनुशासन बनाये रखने में संजय, इफ्तेखार, सुरेश, प्रशांत, मनीष बोरा, पूजा एवं दीपशिखा का महत्वपूर्ण येयोगदान रहा। विद्यालय के कार्यालय ने समर कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’ जीआरएम में ‘समर कैम्प’

error: Content is protected !!