नई दिल्ली।केरल में सत्ताधारी पार्टी CPM के नेता बालकृष्णन ने विवादित टिप्पणी कर सैनिकों का अपमान किया हैं । जी हां हमारे देश के कुछ ऐसे भी नेता हैं जो सेना का मनोबल बढ़ाने की बजाए सेना की शक्तियों पर सवाल उठा रहे है।ताजा बयान केरल सीपीएम के सचिव कोडियारी बालकृष्णन का हैं।बालकृष्णन ने कहा कि सेना को अगर पूरी ताकत दे दी जाती है, तो वे कुछ भी कर सकते हैं।सेना किसी महिला का अपहरण और रेप कर सकती है, किसी को गोली मार सकती है, लेकिन किसी को उनसे सवाल करने का हक नहीं।
They can take any woman and rape her, nobody has the right to question them
This is the state wherever the army is: Kodiyeri Balakrishnan pic.twitter.com/FIojnZK6Bc— ANI (@ANI) May 26, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कन्नूर में बालकृष्णन ने अल्पसंख्यकों के संरक्षण पर एक सेमिनार में कहा, ‘वे (सेना) किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं।चार से ज्यादा लोगों को साथ देखने पर उन्हें गोली मार सकती है…वह किसी भी महिला को उठा कर दुष्कर्म कर सकती है, किसी को उनसे सवाल करने का अधिकार नहीं, जिस भी राज्य में सेना है, वहां ऐसी ही स्थिति है।’
सीपीएम नेता ने कहा, आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए आफ्सपा (सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम) जम्मू-कश्मीर, नगालैंड में लागू किया गया। इन राज्यों में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं पर सेना ने ज्यादती की। उन्होंने कहा, अगर यह अधिनियम कन्नूर में लागू कर दिया गया तो यही होगा, जैसा कि बीजेपी और आरएसएस मांग कर रहे हैं।इसलिए इसे यहां लागू करने की मांग का विरोध करने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
सीपीएम सचिव के इस विवादित बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जेआर पद्मकुमार ने कहा कि बालकृष्णन का बयान लोगों और देश का गौरव कहलाने वाली सेना को महिलाओं के अपहरणकर्ता और हमलावर के रूप में चित्रित करता है जो देशद्रोह है। उन्होंने यह मांग भी की कि पुलिस सीपीएम नेता के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करे।
आपको बता दें कि पिछले साल राज्य में एलडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद से उत्तर केरल के कन्नूर में माकपा, आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा और राजनीतिक हत्याओं की कई घटनाएं सामने आई है।कन्नूर में इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ सीपीएम के कथित कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी।इसके बाद राज्य में होने वाली राजनीतिक हत्यों पर ध्यान दिलाते हुए केरल बीजेपी के अध्यक्ष कुम्मनन राजशेखरण ने कन्नूर में अफ्सपा लगाने की मांग की थी, जिसके विरोध में बालकृष्णन ने यह बयान दिया।