CBSE 2017 12th Bareilly Toppersबरेली। सीबीएसई ने रविवार 28 मई को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार के परिणाम में जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल के अनंत अग्रवाल ने 98 फीसदी मार्क्स लेकर पूरे मंडल में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जीआरएम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के कुशाग्र शर्मा (97 फीसदी अंक के साथ) रहे। साथ तीसरे स्थान पर भी जीआरएम की ही अपूर्वा शर्मा ने (96.8 फीसदी अंक) रहीं। परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्कूलों में सुबह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मंडल टॉपर अनन्त अग्रवाल के पिता आंशु कुमार अग्रवाल और मां डॉक्टर वर्षा अग्रवाल मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हैं। जबकि अनंत ने इंजीनियर बनना चाहते हैं। अनंत ने बताया कि उसने रोजाना नियमित अध्ययन किया। नोट्स के साथ पिछले सालों के एग्जाम पेपर्स को बार-बार हल किया। इससे ही यह सफलता मिली। काॅलेज संचालक राजीव बग्गा ने अनन्त को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

CBSE Results 2017इधर कुशाग्र और अपूर्वा के मण्डल में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर जीआरएम स्कूल में जश्न का माहौल रहा। यहां प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने टाॅपर्स को मिठाई खिलायी और आशीर्वाद दिया। जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार जौली के अनुसार 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुशाग्र ने स्कूल को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के स्थापना दिवस पर कुशाग्र शर्मा को श्री बनवारी लाल अग्रवाल स्मृति छात्रवृत्ति के अन्तर्गत 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा अपूर्वा शर्मा ने 96.8 फीसदी, नवनीत अग्रवाल ने 96.6, अविरल अग्रवाल ने 96.4, श्रद्धा राजपाल को 96.2 और प्रद्युम्न तथा तृशिता ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रधानाचार्या ग्रेस जोस ने इन सभी का मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। ?
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, ममतेश माहेश्वरी और रजनीश त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

CBSE Results 2017

error: Content is protected !!