लद्दाख:भारत में चादर ट्रैक लद्दाख के जंस्कार इलाके में मौजूद है। ये दुनिया का इकलौता ऐसा पहाड़ी ट्रैक है, जहां लगातार आपको जमी हुई नदी के ऊपर चलना होता है। बर्फ से अटे होने के कारण इसको चादर कहा जाता हैं अगर ट्रेकिंग करना आपका है शौक तो आपको यहां जरूर आना चाहिए क्योंकि -35 डिग्री तापमान, जमी नदी और झरने के बीच चादर ट्रैक एडवेंचर के शौकीनों के लिए जन्नत है। चादर ट्रैक जो आपको सम्मोहित कर देंगी ।
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन, बर्फीला रेगिस्तान कहे जाने वाले लद्दाख का चादर ट्रैक एडवेंचर प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जन्नत है।जंस्कार नदी पर जमी बर्फ से तैयार होने वाले ट्रैक पर कहीं झरनों की धाराएं जमीं नजर आती हैं तो कहीं नदी की सफेद सपाट सतह।खून जमा देने वाली ठंड में एडवेंचर प्रेमियों की टोलियां बर्फ के बनते-घुलते संसार से गुजरने के यादगार लमहे संजो रहीं हैं।
करीब तीन दशक बाद भारी बर्फबारी से इस साल चादर ट्रैक का आकर्षण और भी बढ़ गया है। जोखिम में रोमांच खोजने वालों की संख्या इस मर्तबा कई गुना हो गई है।

error: Content is protected !!