bus-truck collisionबरेली। बड़ा बाईपास पर इन्वर्टिस मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में 22 लोग बस में जिन्दा जल गये। 15 अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ जब यूपी रोडवेज की एक बस और लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कियात्रियों को बस से निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

आग लगने के करीब 20-25 मिनट बाद घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रविवार देर रात करीब एक बजे गोंडा डिपो की एक बस दिल्ली से लौट रही थी। बस चालक हाईवे पर बस को गलत साइड से ले जा रहा था। बड़ा बाईपास पर जब बस पहुंची तो इवर्टिस मोड़ पर लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

इस भीषण टक्कर के बाद दोनों ही वाहनो मे आग लग गई। इससे पहले कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका मिल पाता, आग की लपटों से पूरी बस घिर गयी। बताते हैं कि बस का दरवाजा नहीं खुला और इमरजेन्सी गेट भी लाॅक था। ये दोनों ही दरवाजे लाख कोशिशों के बावजूद नहीं खुल सके। हादसे में 22 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह आकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है।

कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया है। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि वे बस में मौजूद लोगों को निकालना तो चाहते थे लेकिन बस का गेट नहीं खुला। सवारियों ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन वह भी विफल रहा। इस बीच ट्रक ड्राइवर टक्कर के तुरन्त बाद भागने में सफल रहा।

error: Content is protected !!