ट्रांसफार्मर में आगबरेली। भीषण गर्मी में जीआरएम स्कूल के पास प्रगति नगर के मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर में सोमवार को आग लग गयी। समय रहते दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यह मोबाइल ट्रांसफार्मर था।

गुलाब राय इण्टर काॅलेज के ठीक पीछे प्रगति नगर कालोनी है। यहां का मुख्य ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ महीने पूर्व खराब हो गया था। इस पर विद्युत विभाग ने यहां मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई चालू कर दी थी। तब से इसी ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के लोगों को बिजली मिल रही थी।

सोमवार दोपहर करीब चार बजे एक तेज धमाके के साथ इस ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवा ने इसे और भड़का दिया। आनन-फानन में क्षेत्रीय नागरिकों ने कोहाड़ापीर विद्युत उपकेन्द्र और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

तत्काल ही उपकेन्द्र से सप्लाई बंद कर दी गयी। उपकेन्द्र के कर्मचारी भी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहंुच गये लेकिन तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। ट्रांसफार्मर के खम्भों पर लटके मोटे केबिल भी उसकी जद में आ चुके थे। साथ ही आसपास के पेड़ों के पत्ते भी जल गये। करीब आधे घण्टे में वहां फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

error: Content is protected !!