रिलायंस जियो के बाद अब MVNO धमाका करने वाली है MVNO यानी मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर सर्विस देने वाली भारत की पहली कंपनी एयरवॉयस ने स्पेक्ट्रम के लिए बीएसएनएल के साथ करार किया है।

इसके लिए कंपनियों ने चेन्नई की मोबाइल वॉलेट कंपनी ADPAY के साथ पार्टनर्शिप किया है। पिछले साल बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को MVNO के लिए चालू किया।

आपको बता दें कि Aerovoyce नाम की MVNO कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल में ब्रॉडबैंड और इंटरनेशनल कॉलिंग सर्विस की शुरुआत की थी। यह मोबाइल वॉलेट कंपनी ऐडपे की ही एक फर्म है। अब बीएसएनल के साथ पार्टनर्शिप के बाद अब Aerovoyce बीएसएनएल का स्पेकट्रम यूज करेंगे।

एयर वॉएस के फाउंडर ने कहा है कि मोबाइल वॉलेट कंपनी MVNO पर अगले तीन साल में तीन करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे ग्रामीण इलाकों के कस्टमर्स को खासतौर पर फायदा मिलेगा।

फिलहाल टैरिफ तय नहीं किए गए हैं, लेकिन कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अगले छह हफ्तों में टैरिफ तय कर लिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी बाजार में आक्रामक टैरिफ के साथ आ सकती है। इस सर्विस का रिचार्ज रिटेल स्टोर से कराए जा सकते हैं। सिम ऐक्टिवेशन सिर्फ एक घंटे में हो जाएगा।

Adpay मोबाइल पमेंटे के सईओ शिवकुमार कुप्पुसमी ने कहा है, ‘बीएसएनएल के साथ मिलकर हमें नए ब्रांड एयरो वॉइस पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। इससे भारत में हम मोबाइल नेटवर्क सर्विस मुहैय्या करेंगे। हम आने वाले समय में अपने कस्टमर्स को सस्ते और बेहतर टेलीकॉम एक्सपीरिएंस देंगे। ’

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद लोगों को कम्यूनिकेशन मं विश्वास दिलाना है और कस्टमर्स को ऐसी सर्विस मिले जिससे उन्हें ऐसा लगे कि उनके द्वारा खर्च किया गए हर रुपये वसूल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!