मध्यप्रदेश : बालाघाट में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई।जानकारी के मुताबिक आग लगने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, इस घटना में कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते लोग जिंदा जल गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है अभी केवल तीन ही मजदूरों को जिंदा निकाला गया है।

बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान फैक्ट्री में 30 से 40 लोग मौजूद थे।गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

पानी से आग बुझाने के दौरान भी धमाके हो रहे हैं. आग पर काबू पाने के बाद ही वहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जाएगा. सभी मजदूर भरवेली खैरी व भटेरा के थे। घटना खैरी स्थित वारसी स्थाई पटाखा की है।

आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का आलम था। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।

 

error: Content is protected !!