नई दिल्ली। एसी दीवानगी देखी नहीं कहीं जी हा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कप्तान कोहली की ये दीवानगी पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कुछ कम नहीं है। इसकी ताजा मिसाल हमें 4 जून 2017 को देखने को मिली।
दरअसल, 4 जून को एक पाकिस्तानी पत्रकार नज़राना गफ्फार ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान भी कैप्टन विराट कोहली का दीवाना है।
Indian can take all our team and give us #Kohli for a year. #PakvInd
— Nazrana Yousufzai (@Nazranausufzai) June 4, 2017
पाकिस्तानी पत्रकार नज़राना गफ्फार ने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत हमारी पूरी टीम ले लें और एक साल के लिए हमें कोहली दे दें। ’ भारतीयों को तो ये सौदा कीसी हालत में भी रास नहीं आया।
As an Indian supporter, I don't want to make this deal! Lol
— Jafar Haand (@jafarhaand) June 4, 2017
No Kohli, but you can take Barkha, Rana Ayyub, Kanhaiya, Owaisi.
— Anubhav Tewari (@anubhavt_) June 4, 2017
https://twitter.com/Akshayvashish19/status/871472927098769408
बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। मैच के बाद कोहली ने कहा, ”40 रनों तक मैं अपनी लय हासिल करने में लगा हुआ था और एक-दो रन ले रहा था। मैं बड़े शॉट नहीं लगा सकता था क्योंकि वह जोखिम भरा होता। हम मैदान से बाहर चार बार गए इसलिए उस खिलाड़ी के लिए जो अंत तक खेलना चाहता हो उसके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाता है। ”