बरेली। बाजार में दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने अब अपने हक के लिए मोर्चा खोला है। इनका कहना है कि व्यापारी कर्मचारियों का शोषण करते हैं। इन मार्केट वर्कर्स ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
उत्तर प्रदेश मार्केट वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में मार्केट वर्कर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। यहां इन लोगों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दुकानदार कर्मचारियों से बारह घंटे काम कराने के बाद भी समय पर वेतन नहीं देते हैं। बीमार होने पर या चोट लगने पर दुकानदार वेतन काट लेते हैं। हम लोगों का सरासर उत्पीड़न किया जा रहा है।
इन वर्कर्स का कहना है कि हम लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। दुकानदारों का जब मन कर्मचारियों को हटा भी देते हैं। कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा है वेतन बैंक खातों में दिया जाये। महिला कर्मचारियों को पुरूषों के सम्मान वेतन दिया जायें। बच्चों को काम नहीं कराया जाये। उनके परिवार की आय बढ़ाने के उचित प्रबंध किया जायें ताकि वह दोबारा काम करने को मजबूर न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यरूप् से राजन, मोहित, दीपक, शोभित, नवनीत, प्रेमपाल आदि कर्मचारी शामिल रहे।