बॉलीवुड की फैशन दीवा के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर का आज जन्मदिन है। सोनम आज 32 साल की हो गई हैं।स्ल‍िम ट्रीम सोनम आज कई लड़कियों के लिए उनकी फैशन आइकन हैं तो लड़कों के लिए उनके सपनों राजकुमारी हैं।

सोनम ने मौसम, नीरजा, खूबसूरत, भाग मिल्खा भाग, प्लेयर्स, दिल्ली6, प्रेम रतन धन पायो जैसे फिल्मों में काम किया है।सोनम को ‘नीरजा’ फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।वहीं शायद ही आपको ये बात पता होगी कि सोनम कपूर ने 15 साल की उम्र में वेटर के तौर पर अपनी पहली जॉब की थी।बता दें कि सोनम स्कूल के दिनों में रग्बी और बॉस्केटबॉल की बेहतरीन प्लेयर रह चुकी हैं।

आज सोनम ने बर्थ डे के मौके पर इंस्टा अकाउंट पर बचपन की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/BVFHoTjlMNv/

https://www.instagram.com/p/BVFHg9_FjIe/

 

error: Content is protected !!