priple talaq
concept pic

गाजियाबाद। गाजियाबाद में खजूर की वजह से गुस्से में आये एक पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। इसके बाद जो हुआ वह उसे खासा महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति का मुंडन करवा दिया। मुंह काला करने का भी प्रयास किया फिर घर से भगा दिया।

एक हिन्दी दैनिक में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुरादनगर निवासी एक युवती की शादी पांच साल पहले अलीगढ़ के पटवारी नंगला के युवक के साथ हुई थी। एक सप्ताह पहले युवती अपने मायके आई थी। गुरुवार को युवती ने रोजा रखा था। इसी समय पति उसे लेने के लिए ससुराल आया। वह साथ में फल भी लेकर आया था, लेकिन उसमें खजूर नहीं थे। पत्नी ने पति से रोजा इफ्तार के लिए बाजार से खजूर लाने की बात कही। पति ने फल से ही रोजा इफ्तार करने की बात कहकर खजूर लाने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गयी। इस छोटी सी बात पर पति को गुस्सा आया और उसने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया।

इस पर वहां मौजूद पत्नी के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। बाद में पत्नी के कहने पर भाइयों ने जबरन उसके सिर का मुंडन कर दिया। उसका मुंह काला करने का प्रयास भी किया गया। कुछ देर बाद पति को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह फिर पत्नी के घर लौटा। उसने माफी मांगते हुए पत्नी को अपने साथ चलने को कहा, लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ मना कर दिया। वह मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी ने उसकी एक नहीं सुनी और फिर पत्नी के भाइयों ने उसे घर से भगा दिया।

error: Content is protected !!