आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने जीवन के 69 साल पूरे किए हैं ।इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने रात 12 बजे परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया साथ ही इस विशेष मौके पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदास्ता दिया।
लालू प्रसाद यादव का 69वां जन्मदिन है। रात 12 बजे ही लालू ने केक काटकर अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन की शुरूआत कर दी। शाम को भी पार्टी का आयोजन होगा।सभी मिलकर धूम-धाम से उनका बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।
बता दें कि लालू ने अपने जीवन के 69 साल पूरे किये हैं इस कारण उन्होंने आज 69 पाउंड का केक काटेंगे। शाम को इसके अलावा वो 69 किलो की माला भी पहनेंगे।
शाम को उनकी बर्थडे की पार्टी में पूड़ी, खीर और सब्जी बनाई जाएंगी।लोकगीतों की महफिल भी सजेगी जिसमें राजस्थान के मशहूर कव्वाल बच्चा भी परफॉर्म करेंगे।
उनके बर्थडे के फोटोज, उनके पुत्र और बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।साथ ही तेजस्‍वी यादव ने लिखा शेर दिल, न्याय के लिए लड़ने खिलाफ लड़ने वाले, समाजवाद के गुरू, गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की मुबारकबाद।


इससे पहले उनके बर्थडे पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने उन्हें गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भी दिया था. जो कि बहुत चर्चा में रहा था।

error: Content is protected !!