बरेली। राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के सदस्यों ने सोमवार को भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने का प्रयास किया। उन्होंने बरेली सिटी पुलिया के पास शर्बत वितरण किया।
शर्बत वितरण का शुभारम्भ संगठन के प्रदेश महासचिव रतन शंकर शर्मा, डॉ0 शिवोम, अमित भारद्वाज ने संयुक्त रूप से शर्बत बांटकर किया। इसके बाद संगठन के सदस्यों ने लोगों को बुला-बुलाकर शर्बत पिलाया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नितेश शर्मा, अमोद शर्मा, आसुतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष निखिल शर्मा, सत्यम शर्मा, हिमांशु दिवाकर, आशीष मौर्य, कारण झा, अनिल कस्यप, निशांत, प्रशांत, हितेश शर्मा, जीतू, प्रदीप मिश्र, विनोद पंडित, आकाश सक्सेना, सुमित कुमार, विनीत कुमार, भुवन भारद्वाज, विकास शर्मा, अभिषेक शर्मा व अशोक गुप्ता का सहयोग रहा।