बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी दो शादियां टूटने के बाद एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि अनुराग खुद से 22 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं।
अनुराग के दिल में 22 साल की शुभ्रा शेट्टी ने जगह बना ली है जो कि अनुराग की बेटी आलिया से मात्र 7 साल बड़ी है। इन दिनों अनुराग और शुभ्रा का प्यार सातवें आसमान पर है तभी तो वो बेझिझक अपनी और शुभ्रा की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
शुभ्रा ने अनुराग के मीडिया हाउस में काम करती थीं और उन्हीं दिनों इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई।बता दें कि शुभ्रा ने जेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद उन्होंने अनुराग की कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ में काम करना शुरु किया।
इन दिनों ये प्यार के पंछी छुट्टियां मनाते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अनुराग अक्सर शुभ्रा की तस्वीरें अपनी वॅाल पर भी शेयर करते हैं।
इससे पहले अनुराग दो शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण 2009 में उनका तलाक हो गया। बता दें दोनों की एक बेटी आलिया भी है।
खबरें तो ये भी थी कि कल्कि से तलाक के बाद अनुराग असिस्टेंट डायरेक्टर सबरीना खान को डेट कर रहे हैं। वे भी उनसे उम्र में काफी छोटी थीं।दूसरी बार अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से शादी की थी, लेकिन वे दोनों भी 2 साल बाद अलग हो गए।
इन दिनों ये लव बर्डस लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और आए दिन अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।