बरेली। सिफ्सा द्वारा बीपीएम व डीसीपीएम को एडी सभागार में एक दिवसीय परिवार नियोजन परामर्श कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरेली मण्डल के केबीपीएम तथा डीसीपीएम सहित 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने दो बैच में शामिल सभी प्रतिभागियों को 12 समूह में बंाटते हुए रोल प्ले की तैयारी कराते हुए कुशल परामर्शदाता की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने जनसख्ंया बृद्वि पर नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन तथा परामर्शदाता द्वारा प्रश्न पूूछने का कौशल, सही हावभाव, बात व प्रश्न सुनने का कौशल विकसित करने पर विचार रखे।
इससे पूर्व एडी प्रतिभा गौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की नसबंदी के साथ पुरूष नसबंदी भी होनी चाहिए। सिफ्सा के मंडलीय पीएम शाहिद हुसैन ने परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति आख्या की जानकारी लेते हुए पुरूष नसबंदी पर जोर देने को कहा।
एनएचएम के डीपीएम बृजलाल ने प्रतिभागियों को कार्य की प्रगति जानकर नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी जनसंख्या पखवाड़े पर पुरूष नसबंदी पर जोर देने को कहा। प्रशिक्षण में बदायूॅ के डीसीपीएम अरविन्द राना, पीलीभीत के उत्तम कुमार, बरेली के जितेन्द्र सिंह तथा शाहजहाॅपुर के पुष्पराज गौतम सहित 56 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक हिस्सा लिया।