नयी दिल्ली। पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है लेकिन पाक के पूर्व खिलाड़ियों को ही यकीन नहीं आ रहा है। पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर सेमीफाइनल में पाकिस्तान द्वारा इंग्लैंड को हराने पर पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद को आड़े हाथों लिया। कहा-ये सरफराज को बताने की जरूरत है कि भाई आपने कोई कमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैच जिताने वालों का मैं नाम नहीं लूंगा।
आमिर सोहेल ने कहा कि ये मैच आपको किसी ने जितवाएं हैं। आप इतना ज्यादा इतराएं ना। हमें सब पता है कि क्या होता है, क्या नहीं होता है। आमिर ने कहा – अब आप ये ना पूछ लीजिएगा कि किसने मैच जितवाए हैं। मैं यही जवाब दूंगा कि दुआओं ने और अल्लाह ताला ने मैच जितवाये हैं। जो वाशिंदे हैं, उनका नाम मैं नहीं लूंगा। उनको ये बताने की जरूरत है कि आपका कोई कमाल नहीं था। आपको यहां किसी वजह से लाया गया है।
https://twitter.com/Azharkh4/status/875264549196357632
आमिर सोहेल यहीं नहीं रुके। कप्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा – अब आप अपना दिमाग जरा बेहतर रखें। इतना ज्यादा सर पर चढ़ने की जरूरत नहीं ह। हमें आपकी एबिलिटी का पता है। आप चुप करके क्रिकेट खेलें। अगर आप गलत करेंगे तो हम गलत बताएंगे आपको। अगर आप ठीक करेंगे तो हम पूरा एप्रिशिएट करेंगे। अगर आप ठीक करते हुए कोई गलती कर रहे हैं तो उसकी भी निशानदेही करेंगे। तो अपने दिमाग को जरा सेटल रखे वर्ना ज्यादा देर तक चल नहीं पाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का ये बयान पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी पर एक टीवी डिबेट के दौरान दिया। यहां खास बात यह है कि इस दौरान, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद भी मौजूद थे। उन्होंने किसी भी तरह से आमिर के बयान पर कोई सवाल नहीं किया, बल्कि जावेद पूरे बयान को चुपचाप सुनते रहे।
बता दें कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिये और 49.5 ओवर में ही 211 रनों पर समेट कर रख दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम ने 37.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।