बरेली। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक कोर्स में प्रवेश प्रवेश के लिए आवेदन 19 जून से शुरू होंगे। आवेदन प्रक्रिया दस जुलाई तक चलेगी। इस बार प्रवेश पूरी तरह आॅनलाइन प्रक्रिया के तहत लिये जाएंगे। आॅनलाइन फार्म भरने के बाद आॅनलाइन ही मेरिट जारी होगी। इसके बाद जो काॅलेज विद्यार्थी को एलाॅट होगा उसमें दाखिला मिलेगा।
बता दें कि विश्वविद्यालय से बरेली जोन के लगभग 500 काॅलेज सम्बद्ध हैं। इनमें संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकाम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए छात्रों को अब रुविवि की वेबसाइट पर प्रवेश आवेदन पत्र भरना होगा।
कुलसचिव एसएल मौर्य के अनुसार छात्रों को प्रवेश के लिए सात कॉलेजों का विकल्प उपलब्ध रहेगा। इससे जिस काॅलेज में वे प्रवेश लेना चाहते हैं, उसके अतिरिक्त भी छह कॉलेज प्राथमिकता के अनुसार चुन सकेंगे। मेरिट भी ऑनलाइन जारी होगी और कॉलेज की वेबसाइट और ई-मेल आइडी पर भेजी जाएगी।
बताया कि सभी माध्यमिक बोर्ड का डाटा भी वेबसाइट पर अपलोड हो रहा है। ताकि आवेदन या मेरिट में किसी भी स्तर से घालमेल न किया जा सके। आवेदन की तिथि पंद्रह जून से बढ़ाकर 19 जून की गई है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क सौ रुपये तय किया है। यानी आवेदन करते वक्त छात्रों को विवि को सौ रुपये देने होंगे। इसके बाद मेरिट जारी होने पर सम्बंधित काॅलेज में दाखिला मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काॅलेज प्राॅस्पैक्टस के लिए मूल्य निर्धारण नहीं किया है।
Sir online admission se pahle informed kar dijiye ga pleas
Sir mjpru me b.com ke online admission se pahle informed kar dijiye ga pleas