बरेली। भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने प्रेमी के साथ आयी एक महिला को पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल से हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
बदायूं की रहने वाली एक महिला और उसके पे्रमी बदायूं निवासी सत्येन्द्र सिंह को पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे से महिला के पति की शिकायत के बाद हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि महिला के पति को पत्नी पर पहले से ही शक था। उसने पत्नी से कहा कि वह दो दिन के लिए लखनऊ जा रहा है, लेकिन उसने मोबाइल फोन पर पत्नी की लोकेशन पर नजर रखी और खुद भी बरेली आ गया।
पत्नी ने समझा कि पति लखनऊ गया है और वह इसका फायदा उठाकर पे्रमी के साथ बरेली आ गयी। जहां पति भी मौजूद था। उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने होटल पर छापा मारा और महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। वहीं महिला ने कहा कि भारत बांगलादेश मैच के दौरान वह सट्टे में काफी रकम हार गयी थी। इसकी भरपाई करने के लिए वह बरेली आयी थी।
उसने कहा कि सत्येन्द्र उसके विवाह से पहले ही उसके मायके आता था और यह बात उसके पति को भी मालूम थी। महिला से बातचीत के दौरान पता चला कि उसके कई व्बायफ्रेण्ड हैं और वह क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाती है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।