लंदन : भारत ने शानदार फार्म जारी रखते हुए शनिवार को यहां हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कनाडा को 3-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए एस वी सुनील (पांचवें मिनट), आकाशदीप सिंह (10वें मिनट) और सरदार सिंह (18वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल दागकर उन्हें पूल बी मैच में पूरे तीन अंक दिलाये।
इस जीत से भारत ने लगभग टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने गुरुवार को शुरुआती मुकाबले में स्काटलैंड को 4-1 से शिकस्त दी। अब छठी रैंकिंग की भारतीय टीम रविवार को अपने अगले पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं दिन के पहले मैच में चीन ने पूल ए में कोरिया को 5-2 से पराजित किया।
Best moments from India’s comfortable win over Canada in the Hero Men’s #HWL2017 SF in London on 17th June. Album: https://t.co/N8Iy65zOL7 pic.twitter.com/WFu9S5f7a0
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 17, 2017