(बरेली लाइव डेस्क)। कागज पर शेर टीम इण्डिया आज पाकिस्तान के सामने ढेर हो गयी और आईसीसी चैम्पियन्स ट्राॅफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली।
इससे पहले टाॅस जीतकर भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इण्डिया 158 रन पर आल आउट हो गयी और ट्राॅफी पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया।
#INDvPAK : Pakistan beat India by 180 runs, win #CT2017Final at the Oval. pic.twitter.com/8b0Na19NvQ
— ANI (@ANI) June 18, 2017
….