मुंबई। आजकल सनी लियोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में  रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 10 की शूटिंग कर रही हैं.सनी लगातार इंस्टाग्राम पर शूटिंग की कई तस्वीरें साझा भी कर रही हैं। जिसमें वे को-होस्ट रणविजय सिंह के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
सनी लियोनी ने रणविजय के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे कैमरा को चिढ़ाती दिख रही हैं। जबकि रणविजय अलग एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं। बता दें, ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ की शूटिंग सनी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में सनी लियोनी कलरफुल टॉप और ब्लैक डुंगरी में बेहद खूबसूरत दिख दिख रही हैं। सनी द्वारा शेयर की गई अन्य तस्वीरें में वे सेट पर टीम से बातचीत और जीप में घूमते नजर आ रही हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शो के लिए शूटिंग करना सनी के लिए आसान नहीं है।


वह इस शो की शूटिंग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कर रही हैं। यह ऐसी जगह है जहां पर नेटवर्क का होना नामुमकिन है। ऐसे में सनी को अपने प्रोफेशनल और निजी जिंदगी से जुड़े हुए लोगों से संपर्क करने के लिए पार्क से 10 से 15 किलोमीटर आगे जाना पड़ता है। उनका दुनिया से कनेक्शन टूट गया है।

सनी के साथ उनका फैन भी वहां मौजूद है। अरे, हम किसी शख्स की बात नहीं बल्कि पंखे की बात कर रहे हैं।दरअसल उत्तराखंड में काफी गर्मी है, इसलिए सनी अपने साथ हमेशा पंखा रखती हैं।सनी और उनके को-स्टार रणविजय सिंघा सेट पर काफी मस्ती कर रहे हैं.सनी को सरप्राइज देने उनके पति डेनियल वीबर भी वहां पहुंच गए सनी अपने पति के आने से बहुत खुश हैं।सनी शूट करने के साथ-साथ जिम कॉर्बेट को एक्सप्लोर भी कर रही हैं।सनी ने स्प्लिट्सविला सीजन 7,8 और 9 भी होस्ट किया है.सीजन 7 में सनी के को-होस्ट निखिल चिनिप्पा थे।

 

 

error: Content is protected !!