नई दिल्ली। सुयोग्य और सफल शिष्य अपने गुरु को कभी नहीं भूलता। सफलता के रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह बात साबित कर दी। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड सफलता हासिल करने के अगले ही दिन शुक्रवार को वह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भाजपा के संसस्थापक सदस्यों में शामिल लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे और आर्शीवाद लिया। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने भाजपा के जिन शीर्ष नेताओं के साथ रहकर राजनीति के गुर सीखे उनमें अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लालाकृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं। आडवाणी ने जब रथयात्रा निकाली थी तो पूरी यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी उनके साथ रहे थे।

मोदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर टि्वटर पर साझा की है और साथ में लिखा है, “आदरणीय आडवाणी जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। आज भाजपा की यह सफलता संभव हुई है क्योंकि उन (श्री आडवाणी) जैसे महान लोगों ने पार्टी को बनाने और लोगों के सामने नई आदर्शवादी गाथा पेश करने के लिए दशकों मेहनत की है।”

error: Content is protected !!