बरेली। मस्जिदों में बुधवार को जश्ने कुराने अज़ीम मनाया गया। देर रात तक तकरीरी कार्यक्रम हुए। अधिकतर मस्जिदों में कुरान मुकम्मल हो गया। चक महमूद तहसीनी नगर, पुराना शहर स्थित रज़वी मस्जिद में आज तरवीह में कुरान मुकम्मल हुआ। यहां महाफ़िज़ तौहीद अहमद खां रज़वी ने कुरान सुनाया। इस अवसर पर जश्ने कुराने अजीम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुराने पाक की तिलावत से हुआ। इसके बाद मो. जुनैद रज़ा, रिज़वान रज़ा, सलमान रज़ा, आज़म अली, नदीम रज़ा आदि ने नात व मनक़बत का नज़राना पेश किया। मस्जिद के इमाम हज़रत मौलाना इरफ़ान रज़ा ने अपनी तक़रीर में कुरान पाक की फ़जीलत बयान की। इसके बाद मुतावल्ली मेंहदी हसन ने मौलाना हाफ़िज़ तौहीद और मौलाना इरफ़ान रज़ा को उपहार दिये।
इस अवसर पर तरवीह पढ़ने वाले अन्य लोगों को भी उत्साहवर्धन स्वरूप उपहार दिये गये। अवसर पर मेंहदी हसन, मो. जुनैद, यूसुफ़, वसीम, सलीम, मो. उमर, शोएब अदि मौजूद रहे।
मस्जिद हाजी काले खां सैलानी में भी कुरान मुकम्मल हुआ। यहां हाफिज कमर मियां ने कुरान सुनाया। इस मौके पर तकरीरी प्रोग्राम भी हुआ। उलेमाओं ने कुराने अजीम की फजीलत बंया की। मुअज्जिन शौकत अहमद कमेटी के समीर खान,आदिल खान, फैमी खान, अनस, आदिल हुसैन, अनीस खां, आदि लोग मौजूद रहे।
नूरी मस्जिद सूफी टोला में हाफिज़ मो. रज़ा ने कुरान सुनाया। रज़ा मस्जिद सौदागरान, शाही जामा मस्जिद किला,मस्जिद पीरा शाह जसोली, दुलिया वाली मस्जिद जखीरा,अंसारीयान मस्जिद जखीरा, कांजी़ टोला मस्जिद के अलावा आदि मस्जिदों में कुराने मुकम्मल हो गया।