श्रीनगर। श्रीनगर के मुख्य इलाके में आज तड़के एक मस्जिद के नजदीक आक्रोशित भीड़ ने एक डीप्टी एसपी की निर्वस्त्र कर पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी। लोगों के उस समूह ने उन्हें वहां तस्वीरें लेता पकड़ लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस अधिकारी की पहचान मोहम्मद अय्यूब पंडित के रूप में हुई है जो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने पुलिस अधिकारी की हत्या को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जब भीड़ ने उनकी हत्या कर दी। यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की तस्वीरें ले रहे थे अयूब
इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि नौहट्टा में रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के नजदीक अय्यूब को गुजरते देखा था। वह मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की कथित तौर पर तस्वीरें ले रहे थे। उन्होंने बताया कि लोगों ने जब पंडित को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे तीन लोग घायल हो गये।
Deputy SP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob in J&K's Nowhatta last night pic.twitter.com/TGIfIQIsFx
— ANI (@ANI) June 23, 2017
भीड़ ने अयूब को मार-मारकर निर्वस्त्र किया
सूत्रों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थर मार-मारकर हत्या करने से पहले उन्हें निर्वस्त्र कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहचान और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के लिए उनके शव को पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया। घटना के बाद से पुराने शहर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भीड़ ने इलाके में तैनात खाली सुरक्षा चैकियों को निशाना बनाया। इलाके में स्थिति सामान्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।
कश्मीर में शब ए कद्र के मौके पर मुसलमानों ने रातभर नमाज पढ़ी और घाटी की मस्जिदों में प्रार्थनाएं की। अधिकारियों ने शहर के सात थाना क्षेत्रों में एहतियाती तौर पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। जुमे की नमाज के बाद अलगावादियों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति कायम रखने के लिए ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलवामा जिले के कुपवाड़ा इलाके में कल एक प्रदर्शन के दौरान एक नागरिक की मौत के विरोध में उन्होंने इसका (विरोध प्रदर्शन का) आहवान किया।