नई दिल्ली । मेघना गुलजार की अगली फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आने वाली है।आगामी फिल्म ‘राज़ी’ में एक कश्मीरी महिला की कहानी है, ‘बद्री की दुल्हनिया’ उड़ता पंजाब और हाईवे जैसी फिल्मों में गंभीर अभिनय कर सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट इस फिल्म में शादीशुदा महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं।जिसकी शादी सीमा पर पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से होती है जिसने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत को खुफिया जानकारी दी थी।आलिया भट्ट इस फिल्म में बहुत ही सरल घरेलू महिला का किरदार निभाती नजर आएंगी जो अब तक किए गए उनके बाकी के किरदारों से बिलकुल अलग होगा।
यह फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित हैं। यह एक रोमांचकारी जासूसी फिल्म होगी।इस फिल्म में आलिया अभिनेता विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार फिल्म ‘मसान’ और ‘रमन राघव’ से महशूर हुए अभिनेता विक्की कौशल निभाएंगे।
फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन लेखक गुलजार की बेटी मेघना गुलजार कर रही हैं ।मेघना गुलजार ने बताया था कि ये फिल्म सबसे हट कर और एकदम अलग लड़की की कहानी है।जो एक कश्मीरी विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है वो जासूस है, पत्नी और बेटी भी है और दूसरी तरफ देशभक्त भी।इस दौरान भारतीय सेना को ऐसी सूचनाएं दी जाती है जिससे भारतीय सेना के जवानों की जान बच जाती है।
https://twitter.com/karanjohar/status/878126694619422721
https://www.instagram.com/p/BVrEQ4Rh8ai/
फिल्म ‘राज़ी’ की शूटिंग जुलाई के महीने में पंजाब में शुरू हो जाएगी, जिसके बाद यह युनिट कश्मीर में शूट करेगी।आखिर के कुछ दिनों की शूटिंग मुंबई में की जाएगी।इस फिल्म की शूटिंग को 2017 के अंत तक खत्म कर लिया जाएगा ऐसा फिल्म निर्माताओं का कहना है।