कूचबिहार।पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सिताई में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ऑफिस के बाहर आग लगाए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिताई में स्थित TMC ऑफिस के बाहर कुछ लोगों ने शरारतन आग लगा दी। वहीं, इस घटना के बाद TMC के नेताओं ने इस आगजनी के लिए भाजपा को दोषी ठहराया है। सूत्रों के अनुसार, TMC ऑफिस के बाहर से एक बाइक रैली निकाली गई थी। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग थे।कथित रूप से यह रैली BJP की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग वहां बाइक से पहुंचे और TMC ऑफिस में आग लगा दी।वहीं, स्थानीय नेताओं ने इसका आरोप BJP पर लगाया है. दरअसल, यह क्षेत्र सालों से तृणमूल कांग्रेस के दखल वाला रहा है। इसी वजह से BJP का कमल यहां नहीं खिल पा रहा था।लेकिन, लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों में कूच बिहार लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी निशीथ प्रामाणिक ने जीत दर्ज की है।इस जीत से BJP समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

कहा जा रहा है कि इसी उत्साह में आकर कुछ BJP कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है।घटना के बाद से पूरे सिताई इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।स्थानीय पुलिस मामला की जांच में लगी है।बता दें कि इस घटना में TMC ऑफिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

By vandna

error: Content is protected !!