terrorist-attack-on-crpf-vehicle
फोटो साभार :ANI

श्रीनगर। शहर के पंथा चैक इलाके में शनिवार की शाम आतंकियों ने CRPFकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के SI शहीद हो गए और के 2 जवान घायल हो गये। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के हमले में उप निरीक्षक साहिब शुक्ला शहीद हुए हैं और कांस्टेबल-चालक निसार अहमद घायल हो गये। बताया कि सीआरपीएफ जवान सड़क खुलवाने के काम में लगे थे। वे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे पांठा चैक बाइपास पर अपने वाहन में बैठे हुए थे। शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी । इसी बीच जम्मू-कश्मीर के एक कांस्टेबल की राइफल दुर्घटनावश चल गयी। इससे उसका पांव जख्मी हो गया। हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक आतंकियों के तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल को इलाके में भेजा गया है और आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।

error: Content is protected !!