MJPRU Counsellingबरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी में दाखिले के लिए काउंसलिंग 30 जून से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी, एमजेपी रुविवि, बरेली के नाम देय 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लाना होगा। एडमिशन रुविवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में काउंसलिंग के आधार पर ही होंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाहर के विद्यार्थियों को ओबीसी, एससी-एसटी के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ओबीसी के छात्रों को आरक्षण का लाभ इसी शर्त पर मिलेगा कि उनका जाति प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2014 के बाद का बना हो। बीएससी फाइनल के जिन छात्रों को मार्कशीट नहीं मिली है, वे रिजल्ट की इंटरनेट कॉपी के जरिए अपन काउंसलिंग करा सकेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 जून को केमिस्ट्री, एप्लाइड केमिस्ट्री के लिए एक से 200 रैंक वालों की काउंसलिंग होगी। 01 जुलाई को 201 से 450 और दो जुलाई को 451 से 700 रैंक वाले छात्र काउंसलिंग कराएंगे। 03 जुलाई को बॉटनी, प्लांट साइंस में एक से 250 रैंक वाले काउंसलिंग कराएंगे। 04 जुलाई को जियोलॉजी, एनिमल साइंस में एक से 250 रैंक वाले काउंसलिंग में शामिल होंगे।

05 जुलाई को पर्यावरण विज्ञान और इंडस्टियल केमिस्ट्री के सभी छात्र काउंसलिंग कराएंगे। 06 जुलाई को फिजिक्स और एप्लाइड फिजिक्स के एक से 250 रैंक तक की काउंसलिंग होगी। 07 जुलाई को फिजिक्स में 201 से 500 तक की काउंसलिंग होगी। 08 जुलाई को मैथ, एप्लाइड मैथ में एक से 250 और 09 जुलाई को 251 से 500, 10 जुलाई को 501 से 750 और 11 जुलाई को 751 से 1000 रैंक तक के छात्र काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

error: Content is protected !!