नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भारत के प्रमुख कोच के पद पर आवेदन करने का फैसला किया है। पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से कोच पद को लेकर कई नामों की अटकलें लगाई जा रही थीं।
Ravi Shastri is applying for the post of head coach of Indian cricket team, say BCCI sources (File pic) pic.twitter.com/we4nqLOgKE
— ANI (@ANI) June 27, 2017
कुंबले-कोहली के बीच अनबन और मीडिया में आए बयानों के बीच रवि शास्त्री ने टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया है।इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शास्त्री ने इस बात की पुष्टि की है।
रवि शास्त्री ने कहा कि “हां, मैंने इस पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया है।” बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के बाद 20 जून को अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।
कुंबले के इस्तीफे के बाद से कई नामों को लेकर मीडिया में चर्चा थी।इस चर्चाओं के बीच बीसीसीआई ने इस पद के लिए कई आवेदन आमंत्रित किए थे।
बता दें कि शास्त्री 2014 और 2016 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक थे, जिसमें उन्होंने 2015 के विश्व कप और 2015 टी -20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम का नेतृत्व किया था।
उन्होंने 2016 में भी इस पद के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन अनिल कुंबले को उनके नाम पर चुना गया था।