नयी दिल्ली ।कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया है और दर्शक उन्हें बहुत पसंद भी करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से वो बॉलीवुड से दूर हैं।जॉनी लीवर खुद तो टीवी से दूर हैं लेकिन अब उनकी बेटी उनके ही नक्शे कदमों पर चलते हुए कॉमेडी करती हैं।
जॉनी लीवर की बेटी का नाम है जेमी लीवर।जेमी भी अपने पिता जॉनी लीवर की तरह कॉमेडी करती हैं,जेमी का एक भाई भी है जिसका नाम जेसी है।जेमी ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कॉम्यूनिकेशंस में मास्टर्स की है,और अब करती हैं कॉमेडी।
साल 2012 में जेमी ने लंदन बेस्ड मार्केटिंग रिसर्च एजेंसी में मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के तौर पर काम करना शुरू किया।साल 2013 में वो सोनी चैनल पर ‘कॉमेडी सर्कस के बाहुबली’ में दिखाई दी थीं।इसके बाद जेमी साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में नजर आईं थीं।इन दिनों जेमी ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को टीवी एक्टर जय भानुशाली के साथ होस्ट कर रही हैं।टीवी और फिल्मों में एंट्री करना जेमी लिए मुश्किल काम नहीं रहा,क्योंकि लोग कहते थे कि ये ‘जॉनी लीवर की बेटी है मतलब हमारी भी बेटी है’।जेमी ने बताया कि जब लंदन में उन्होंने काम करना शुरू किया तब उन्हें अहसास हुआ कि वो तभी खुश रह सकती हैं जब उनके हाथ में माइक हो।