up power corporationबरेली। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियां खत्म करने की मांग को लेकर धरना दिया और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कश्यप् का कहना है कि उ.प्र पावर कार्पोरेशन जीटी टू सवर्ग की वेतन विसंगतियां पिछले कई वर्षों से लम्बित हैं।

इस सम्बंध में उ.प्र. पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से पिछले कई समय से निराकरण की मांग करता आ रहा हैं, लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। सातवें वेतन आयोग की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में जीटीटू का निराकरण किया जाना आवश्यक है। कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा जीटीटू को अवर अभियंता के ठीक नीचे का वेतन ग्रेड देकर निम्न और उच्च पदों के बीच उत्पन्न वेतन विसंगतियों को दूर किया जायें। जीटीटू को अवर अभियंना ठीक नीचे का वेतन दिये जाने से एसीपी के मुताबिक 9,14 एवं 19 वर्षो से मिलने वाले समयबद्ध वेतन की विसंगतियों को दूर किया जा सकता है।

इस मौके राकेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव, सुनील कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, विनय कुमार, राकेश वर्मा आदि समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!