bjp bAREILLYबरेली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाये जा रहे मण्डलीय जनकल्याण सम्मेलन अधिवेशन सीबीगंज शिव मन्दिर में सम्पन्न हुआ। नगर विधायक डॉ. अरूण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित व पं. दीनदयायल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विशेष वक्ता के रूप में पार्टी के महानगर महामंत्री प्रभु दयाल लोधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा घोषित कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कहा कि दोनों सरकारें जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर समाज के निर्धन वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने का प्रयास कर रही है।

महानगर जन कल्याण सम्मेलन के संयोजक अनिल कुमार एडवोकेट ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बीमा योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना और स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूरन लाल लोधी ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञान प्रकाश लोधी एवं संचालन यशपाल गंगवार ने किया।

error: Content is protected !!