बरेली। वृक्षारोपण योजना के अंतर्गत बरेली को कुल 6 लाख 55 हजार पौधे लगाने का रिवाइज लक्ष्य दिया गया है पूर्व में यह 3 लाख 75 हजार था। इस वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने की कार्यनीति तैयार करने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासनएस0पी0 सिंह ने आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज के परिवेश में जहॉ चारों ओर कंक्रीट के जंगल तैयार हो रहें है ऐसे में मानव जीवन को बचाने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अति आवश्यक है। कहा कि जिले में वृक्षारोपण हेतु बहुत कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है इसे बढ़ाया जाये और किसी भी स्थिति में फर्जी रिपोर्टिंग न की जाये। गड्ढों के खुदान व वृक्षारोपण की फोटोग्राफी भी करायी जाये। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने वाले विभाग लगाने के बाद भी उसकी देखभाल करें जिससे वृक्ष पनप सके और सूख ना जाये।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग 3 जुलाई तक अपनी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें, जिसमें कितनी भूमि की उपलब्धता है, कितने पेड़ लगाये जायेंगें और पेड़ों का प्रकार क्या होगा। इसका समावेश हो। बताया कि 1 से 7 जुलाई तक परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण संबंधी जागरूकता रैली निकाली जायेगी और 5 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे बच्चों करे वृक्षारोपण की शपथ दिलायी जाये और प्रतिविद्यालय कम से कम 40 पौधे लगाये जाये और शाम तक इसकी रिपोर्टिंग की जाये।
बैठक का संचालन करते हुए डीएफओ धर्म सिंह ने बताया गया कि 5 जुलाई को पं. दीनदयाल जन्मशती के अवसर पर 6250 पौधें लगाये जाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी आमंत्रित हैं। बैठक में डीएफओ ने कहा कि बायो डेन्टेसिटी के लिए आवश्यक है कि ग्रीन कवर को मेन्टेन रखने के साथ बढ़ाया जाये। हम जो ऑक्सीजन ग्रहण कर रहे हैं वह प्रकृति का हम पर कर्ज है जिसे हमें लौटाना है।
श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य नोट करायें और कहा कि पहली बारिश पड़ते ही वृक्षारोपण कार्य पूर्ण कर लिया जाये तो बेहतर परिणाम प्राप्त होंगें। श्री सिंह ने नव ग्रह वाटिका, पंचवटी तथा हरिशंकरी लगाने के तरीको को भी विस्तार से बताया तथा स्मृति उपवन नाम की नयी योजना के बारे में भी जानकारी दी। वृक्षों के लिए गडढों का खुदान कैसे किया जाये इसकी भी जानकारी दी गयी। बैठक मेंं पीडी डी.आर.डी.ए. साहित्य प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।