नयी दिल्ली। शुक्रवार की रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाये देश में एक देश-एक कर यानि जीएसटी लागू कर दिया गया। जीएसटी को लेकर लोगों में जितने मुंह उतनी बातें की स्थिति है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कितना लगेगा। यानि हमारी रसोई के बजट पर क्या असर पड़ेगा। आपको बताते हैं कि दैनिक उपयोग की अने वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया है। देखिये पूरी सूची-

– खुला खाद्य अनाज
– ताजी सब्जियां
– बिना मार्का आटा
– बिना मार्का मैदा
– बिना मार्का बेसन
– गुड़
– दूध
– अंडे
– दही
– लस्सी
– खुला पनीर
– बिना मार्का प्राकृतिक शहद
– खजूर का गुड़
– नमक
– काजल
– फूल भरी झाड़ू
– बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें
– शिक्षा सेवाएं
– स्वास्थय सेवाएं
– पशुओं का चारा
– कण्डोम
– गर्भ निरोधक गोलियां

बता दें जीएसटी लागू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य ‘वन नेशन वन टैक्स’ सिस्टम को लागू करना था। इसके लिए कुल 04 अलग-अलग टैक्स स्लैब निर्धारित किए गए हैं। 05%, 12%, 18% और 28%। इन सबके अलावा सिगरेट जैसी चीजों पर अलग से एडिशनल सेस लागू करने का भी प्रावधान लाया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने से कर प्रणाली में उलझन खत्म हो जाएगी। वैट, सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, सर्विस चार्ज, मनोरंजन कर और कई उपकर यानि सेस आदि समेत करीब दर्जन कर खत्म हो जाएंगे। सिर्फ जीएसटी ही बचेगा।

error: Content is protected !!