बरेली। नई दिल्ली से फैजाबाद जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14206) में गुरुवार की देर रात लुटेरों ने फरीदपुर के पास धावा बोला और यात्रियों का सामान ले उड़े। इसके लिए पहले से ट्रेन में सवार लुटेरों ने चेन पुलिंग का सहारा लिया। वारदात से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर बवाल किया। शाहजहांपुर और लखनऊ घटना की तहरीर में दी गई है। मामले की पड़ताल बरेली जंक्शन जीआरपी कर रही है। रेल
अधिकारियों के अनुसार पद्मावत एक्सप्रेस रात करीब 2ः00 बजे पीतांबरपुर स्टेशन से गुजरी। फरीदपुर के स्टार्टर सिंगल के पास अचानक कोच में चोर होने का शोर मचा। कुछ ही देर बाद चेन पुलिंग कर दी गई। टिसुआ और पीतांबरपुर के बीच ट्रेन पहुंची तो लुटेरों ने फिर से अंधेरे का फायदा उठाया। तीन यात्रियों के बैग लेकर भाग गए।
पीतांबरपुर से टिसुआ के बीच लुटेरों ने आठ बार चेन पुलिंग की। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कंट्रोल से आरपीएफ, जीआरपी को ट्रेन में लुटेरे होने का मैसेज जारी किया गया। कुछ ही देर में वहां चेकिंग टीम पहुंच गयी। टिसुआ स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को लूप लाइन पर रोक दी। वहां यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
आरपीएफ और जीआरपी ने लुटेरों की तलाश में ट्रेन में सघन तलाशी ली, लेकिन लेकिन लुटेरे फरार हो चुके थे। सुरक्षा और रेल कर्मियों ने यात्रियों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। करीब 3ः20 गाड़ी को रवाना किया गया। शाहजहांपुर में यात्रियों ने घटना की तहरीर दी। आठ- दस यात्रियों का सामना चोरी होना बताया आ रहा है।
बताते हैं कि ट्रेन में बदमाशों की संख्या 3-4 थी। रेल अफसरों के अनुसार रात में ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने फरीदपुर से टिसुआ स्टेशन तक उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां चरण पुलिंग की गई थी। आस-पास के गांव के बारे में जानकारी ली गयी है। दो टीमों को जांच में लगाया गया है। मामले की जांच जीआरपी थाने के एसएसआई कर रहे हैं।