बरेली। संजय नगर स्थित एकलव्य एजुकेशनल एकेडमी ने शुक्रवार को कौशल विकास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे शहर विधायक डा. अरुण कुमार। उन्होंने एकेडमी पर स्किल डवलपमेण्ट कोर्स के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा स्किल्ड इंडिया का विजन साकार करने के लिए स्किल्ड मैन पॉवर की आवश्यकता है। इसीलिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चल रहे सेण्टर्स प्रधानमंत्री और युवाओं के सपने को साकार करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों से जुड़कर बिना शुल्क के उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर युवा स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
विशिस्ट अतिथि सोहन वीर सिंह ने कहा कि युवाओं का स्किल्ड होना बेहद जरुरी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर आप इस तरह के स्किल्ड कोर्सेज को करते हैं तो आप तकनीकी रूप से कुशल हो जाओगे जिससे भविष्य में आपको रोजगार पाने में आसानी होगी। स्किल्ड व्यक्ति को समाज में सम्मान भी मिलता है, इसलिए काबिल व्यक्ति की काबलियत उसे सम्मानित बनाती है।
प्लेसमेंट ऑफिसर भूपेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि स्किल डवलपमेण्ट कोर्स का सर्टिफिकेट आपको रोजगार पाने में मदद करेगा। सेण्टर हेड गौरव सक्सेना ने भी प्रधानमन्त्री कौशल योजना के बारे में विस्तार से समझाया और इसके महत्व को बताया।
कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार, आयुषी परूथी, व्यवस्था प्रशासक संजय अरोरा, हर्षित अग्रवाल, निशा सक्सेना, परमजीत कौर, अनुज सक्सेना, पूजा वर्मा, सूरज और अन्य सभी स्टाफ के लोग मौजूद रहे।