बरेली। कमाण्डो स्कूल आॅफ डान्स का 23वां वार्षिकोत्सव रविवार को आईएमए सभागार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सभागार अनेक बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा। मंच पर कभी बच्चों ने तो कभी बड़ों ने धमाल मचाया। इस मौके पर विशेष प्रस्तुति के रूप में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृतक हेमन्त पाण्डेय ने परफारमेन्स दी। उन्होंने एकल प्रस्तुति में अयोध्या में श्रीराम जन्म से लेकर मिथिला में सीता स्वयंवर तक का शानदार मंचन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर डा. आईएस तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट यूपी सिंह और उद्यमी रविकान्त नेमानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने श्री गणेश वंदना प्रस्तुत की। फिर शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। दर्शक मंत्रमुग्ध से कलाकारों की प्रतिभा को नमन करते दिखे।
तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, चन्ना मेरे आ…, पर दर्शक झूमे तो बाहुबली के कान्हा सोजा रे….की प्रस्तुति पर दर्शक स्वयं को सिनेमा हाॅल में महसूस करने लगे। इसके अलावा कोरियोग्राफर विजय कमाण्डो और निर्देशिका गरिमा कमाण्डो युगल प्रस्तुति ने दर्शकों को जमकर तालियां बजाने को मजबूर किया। फिर मेडले ग्रुप की प्रोफेशन प्रस्तुति पर हाॅल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन समूह नृत्य से हुआ।
अन्त में कलाकारों इशिका, श्रीजल, शिवांगी,आराधना, अनुश्री, मनीष, मानसी, गंतव्य, रक्षित, वैभव, कौशिकी, गरिमा, नन्दिनी, हिमालिका, श्रद्धा, पारुल, कुणाल, आशुतोष और आदित्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। साथ हेमन्त पाण्डेय को विशेष प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सुदीप सरन ने की तो आभार विजय कमाण्डो ने व्यक्त किया। संचालन किया डा. भारती सरन ने। आयोजन में इंवर्टिस के चांसलर उमेश गौतम, डा. विनोद पागरानी, गिरधर गोपाल खण्डेलवाल, डा. अमित खन्ना, शिरोज खान, साकेत सुधांशु शर्मा, सीए राजा चावला, डा. अशोक मेंदीरत्ता और विनायक राजन आदि का विशेष सहयोग रहा।