बुलन्दशहर। भाजपा नेता से पंगा लेकर लेडी सिंघम कही जाने वाली पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर अपने तबादले के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने किसी से पंगा नहीं लिया बल्कि नेताओं को जवाब दिया है। अपने बहराइच तबादले के बाद श्रेष्ठा के एक फेसबुक कमेण्ट से सरगर्मी बढ़ गयी है।
सीओ ने अपने फेसबुक वाॅल पर लिखा- अपने कामों के लिए इस पुरस्कार को स्वीकार करती हूं। बहराइच में आप सब आमंत्रित हैं। श्रेष्ठा ने फेसबुक पर पोस्ट की- मुझे मेरे कामों का इनाम मिल गया। इसी के साथ एक शेर भी पोस्ट किया, जहां भी जाएगा रोशनी लुटाएगा, किसी चराग का अपना मकां नहीं होता। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि श्रेष्ठा ने कुछ समय बाद ही इसे अपनी टाइम लाइन से हटा लिया।
बता दें कि डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर पिछले डेढ़ माह से स्याना सर्किल की आफिसर थीं। एक जुलाई को ही उनका और चार अन्य सीओ का यहां से स्थानांतरण हुआ है। इनमें से एक सीओ तो श्रेष्ठा के साथ ही बहराइच भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारी इसे सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं।
गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले जिला पंचायत सदस्य पति प्रमोद लोधी की बाइक का चालान करने को लेकर भाजपाइयों से उनकी तीखीं नोकझोंक हुई थी। उन्होंने भाजपाइयों से यहां तक कह दिया था कि जाइये सीएम से लिखवा लाइये कि पुलिस गाड़ियां चेक न करे। हम सड़क पर किसी को रोकेंगे नहीं।
उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा के मामले में जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा समेत चार अन्य के नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। इन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया था। इनकी पेशी के दौरान भी भाजपाइयों ने हंगामा किया था। भाजपाइयो से सीए की झड़प का वीडियो वायरल हो गया था। तभी से माना जा रहा था कि सीओ श्रेष्ठा पर गाज गिरेगी। इसके बाद शासन ने एक जुलाई को उनको यहां से हटा दिया।
एजेन्सी