नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर पहुंच गए हैं. पीएम भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम करीह साढ़े 6 बजे तल-अवीव पहुंचे, जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया.
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu receives PM Modi at Ben Gurion Airport #ModiInIsrael pic.twitter.com/FgFm5RWPES
— ANI (@ANI) July 4, 2017
#WATCH Welcome ceremony for PM Narendra Modi at Ben Gurion Airport in Israel https://t.co/7I7hEcSAAH
— ANI (@ANI) July 4, 2017
पीएम मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें हैं ।यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा है. मोदी के इस दौरे के दौरान इजरायल से 17 हजार करोड़ का रक्षा सौदा होने की संभावना जताई जा रही है ।
पीएम मोदी के दौरे पर इजराइल के 10 हेरोन टीपी ड्रोन को लेकर 400 मिलियन डॉलर की अहम डील होने वाली है. भारत अभी 70 से 100 अरब रुपये के करीब सैन्य उत्पाद इजरायल से आयात कर रहा है, जो अगले पांच साल में 150 अरब रुपये तक पहुंच सकता है ।
पीएम के इस दौरे से इजराइल की कंपनियों के लिए भारत में निवेश के बेहतर मौके बनेंगे ।सबसे बड़ी बात यह कि इजरायल मोदी के दौरे के आसरे विरोधियों को यह जताना चाहता है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश ना केवल उसका अच्छा दोस्त है, बल्कि उसके साथ उसके व्यापक कारोबारी रिश्ते भी हैं ।
इजरायल भारत की दोस्ती का इस्तेमाल मिडल-ईस्ट के साथ एशिया के अन्य देशों के साथ डिप्लोमेसी में भी कर सकता है ।इजरायल अपने अगल-बगल विरोधी देशों से घिरा हुआ है, और ईरान से लेकर अफगानिस्तान तक उसका विरोध करते रहे हैं, जबकि भारत के इन सभी देशों के साथ अच्छे संबंध हैं ।आमतौर पर दुश्मन को दोस्त दुश्मन होता है लेकिन भारत के मामले में ऐसा नहीं है ।