येरूशलम। इजरायल दौरे पर आज पीएम मोदी का दूसरा दिन हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की।रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया।इस मौके पर दोनों नेता गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से गले मिले. दोनों देशों के बीच कुछ ही देर में करीब 17 हजार करोड़ का समझौता होगा।
IMMEDIATE PLAYOUT: PM Modi meets President of Israel Reuven Rivlin in Jerusalem #IndiaIsraelFriendship https://t.co/QVkweT566X
— ANI (@ANI) July 5, 2017
राष्ट्रपति रिवलिन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। प्रधानमंत्री के स्वागत में उन्होंने कहा कि मैं भारत में अपनी यात्रा को भूल नहीं सकता। भारत एक मजबूत देश है। पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल और इंडिया दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है। आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल इंडिया के लिए है।