नई दिल्ली।आज शनिवार को सुनील दत्त की 14वीं पुण्यतिथि पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने अपने पिता को याद किया। संजय उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने ट्विटर पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे परिवार के स्तंभ.’ तस्वीर में सुनील दत्त, संजय की मां दिवंगत अभिनेत्री नरगिस और संजय अपनी बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

Sanjay Dutt‏Verified account @duttsanjay  3h3 hours ago
The pillars of our family! I miss you Mom & Dad

मुंबई कांग्रेस की नेता प्रिया दत्त ने अपने पिता के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की और लिखा : ‘माता-पिता बहुत कीमती हैं, हमेशा उनके साथ प्यार से पेश आएं। आपको उनकी कीमत तब पता चलेगी जब आप उनकी खाली कुर्सी देखेंगे।’ ‘उनसे आखिरी बार गले मिले हुए आज 14 साल बीत गए। मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं।’

सुनील दत्त एक फिल्म अभिनेता, निमार्ता, निर्देशक और नेता रहे। उन्होंने ‘साधना’, ‘एक फूल चार कांटे’, ‘गुमराह’, ‘मेरा साया’, ‘मदर इंडिया’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में उन्हें आखिरी बार संजय के साथ बॉलीवुड फिल्म में देखा गया था। 1968 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से नवाजा था। मुंबई में 25 मई 2005 को दिल का दौरा पड़ने से उनके आवास पर उनका निधन हो गया था।

By vandna

error: Content is protected !!