बरेली। सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में शहर के एक होनहार युवा व्यवसायी काल के गाल में समा गया। उसकी मौत से शहर के वर्ग के लोगों ने शोकसंवेदना वयक्त की है। दुघर्टना में उसकी पत्नी और मित्र का परिवार भी गंभीर रूप घायल हो गया। घटना पीलीभीत रोड पर मयूर वन चेतना केन्द्र के निकट की है। युवराज की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत से सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके मित्रों ने उन्हें अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दी है।
प्राॅपर्टी व्यवसायी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार निवासी युवराज सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह शनिवार को को अपनी पत्नी के साथ रिठौरा मार्ग स्थित एक लाॅन में आयोजित किटी पार्टी में गये थे। दूसरी कार में उनके दोस्त रामपुर गार्डन निवासी कपड़ा व्यापारी अनुज अपनी पत्नी और पुत्र के साथ थे। रात लगभग दो बजे दोनों परिवार अपने घरों को लौट रहे थे। आगे युवराज की कार थी और पीछे अनुज अपनी कार चला रहे थे।
जैसे ही उनकी कारें मयूरवन चेता केन्द्र के पास पहंुची तो युवराज के आगे चल रही एक कार को बचाने का प्रयास किया जिससे उनकी कार बेकाबू होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। पलक झपकते ही उनके पीछे चल रही अनुज की कार भी संतुलन खो बैठी और पलट गयी। इससे दोनों कारों में सवार सभी लोग घायल हो गये।
हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहूंची और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अस्पताल में युवराज को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। युवराज के मित्र अनुज, उनकी पत्नी और 11 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर डाॅ. आईएस तोमर, सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, गुलशन आनन्द, प्रमोद बिष्ट आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांतवना दी। इसके अलावा डा. सत्येन्द्र सिह, डा. अतुल अग्रवाल, साकेत सुधांशु शर्मा, गिरीश पाण्डेय, मयंक शुक्ला माॅटी, पंकज गंगवार, शशांक शुक्ला आदि समेत बड़ी संख्या में शहर वासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।