धूमधाम से मनी गुरु पूर्णिमाबरेली। शहर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर साधकों ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए हवन और यज्ञादि का आयोजन किया। विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, मंदिरों और प्रबंध समितियों ने हवन, यज्ञ, भंडारे भजन कीर्तन व अन्य आयोजन किया।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय संतोषी मां ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र द्वारा माधोवाड़ी स्थित पाटी पैलेस बारात घर में शुरू हुए दो दिवसीय महोत्सव में गुरू डा. संजय सिंह ने पूजा का शुभारंभ किया। यहां हुए यज्ञ में हवन सामिग्री व नारियलों की आहुतियां दी गई। दिन भर हुए इस यज्ञ में हजारों भक्तों ने आहुतियां दी। दिनभर भंडारा चला जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में डा. संजय सिंह, वंदना सिंह, अमन सिंह, मयूर स्नानी, लक्ष्मी नारायन, विनय माहेश्वरी, वंदना माहेश्वरी, दिव्या माहेश्वरी, रजनी शर्मा, दीप शिखा शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, पूजा शर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

श्री अगस्तमुनि आश्रम बमनपुरी में तिथि पत्रिका का विमोचन विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, महामंत्री विवेक शर्मा, विजय शंकर, अमित अरोरा, केके संख्धार, अक्षय शर्मा, मेधाब्रत शास्त्री, महेश पंडित, मृदुल कटिया, अमित मिश्रा, नीलिमा पाठक आन्नद तोमर, निशान्त पाठक किशोर रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा हरि मंदिर माडल टाउन पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया । इसके बाद सभी भक्तों ने भंडो का प्रसाद ग्रहण किया। सिद्धयोग शक्ति दरबार संस्था द्वारा पीलीभीत बाईपास सिल्बर स्टेट में गुरुदेव गोविन्द जी एवं गुरु मां आस्था जी का पूजन कर सिद्ध साधकों ने भक्तिभाव से गरु पूणिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर राजीव शर्मा, शशि मिश्रा, राघवेंद्र अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, मुन्नी शमा, कमल किशोर मेहरोत्रा, राजेश मौर्य, अभिनव शर्मा सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

गायत्री चेतना केंद्र कार्यालय द्वारा मुंशी नगर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में कृष्ण मुरारा, झांझन लाल, पं. हरिओम, राम्राबू वर्मा, एमपी गंगवार, आशुतोष तिवारी, हरीश मेहरोत्रा, रचना आदि का विशेष सहयोग रहा।

श्री बाला जी दरबार करगैना स्थित बाला जी दरबार में गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रृद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्दिर प्रांगण में हवन व यज्ञ के साथ किया गया। पूजा अर्चना करने के बाद दरबार में स्थित बाला जी सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का भोग लगाकर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

कृष्णा विहार कालोनी पवनसुतधाम मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिष्यों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां कामधेनु गौशाला ट्रस्ट व श्रीमद भागवत कल्याण संकीर्तन समिति ने गुरु पूर्णिमा हर्षोल्लास से मनाई गयी। कथा व्यास आचार्य संजीव गौड़ ने गुरु शिष्य की परंपरा पर प्रकाश डाला। शिरडी साईं धाम बिहारी पुर में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी गुरुपूर्णिमा।

इसके अलावा लक्ष्मी नगर स्थित श्रीअर्द्धनारीश्वर शक्ति पीठ पर गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या में श्रीरामचरित मानस का पाठ किया गया। आज रविवार को उसका परायण हुआ। तदुपरान्त श्री हनुमान जी के पूजनोपरांत यहां भण्डारे का अयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

आर्ट आफ लिविंग के बैनर तले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में अनुयायियों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने गुरु श्रीश्री रविशंकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। यहां भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस दौरान भजन गायक अजय कुमार और पारुल चंद्रा के भजनों पर भक्तगण जमकर झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में साधकों ने प्रसादी ग्रहण की। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रो. श्याम बिहारी रहे। संचालन अनीता त्यागी ने किया।

error: Content is protected !!