नयी दिल्ली :टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इससे पहले मंगलवार शाम को खबर आई कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुन लिया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि CAC अभी भी कोच पर चर्चा जारी है. सीएसी सदस्य सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण कोच पद पर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार शाम को खबर आई कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुन लिया गया है। लेकिन बीसीसीआई ने इन खबरों को खारिज कर दिया। आखिरी मुकाबला शास्त्री और सहवाग के बीच माना जा रहा है। सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने सभी 5 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था।

सोमवार को सौरव गांगुली ने कहा था कि कोच के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है। कोहली से बात कर कोच का ऐलान कर दिया जाएगा। खबरें हैं कि कोच पद के लिए सचिन तेंदुलकर रवि शास्त्री को तवज्जो दे रहे हैं, तो वहीं वीरेंद्र सहवाग के साथ सौरव गांगुली का सपोर्ट है।
सीओए प्रमुख विनोद राय अभी सिंगापुर में है। उन्होंने कोच के मुद्दे पर बीसीसीआई सेकेट्ररी अमिताभ चौधरी और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी से बात की थी। उनका कहना था कि मंगलवार शाम तक टीम को नया कोच मिल जाएगा।

 

error: Content is protected !!