लखनऊ । योगी सरकार का पहला बजट उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यूपी सरकार का कुल बजट 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने वर्ष 2017-18 के लिए 3 लाख 84 हजार 659 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट पेश किया। बजट की खास बात यह है कि किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट से ही 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath arrived at UP Assembly for presentation of state government's first annual budget pic.twitter.com/WTNVc3NslR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2017
उप्र की योगी सरकार की तरफ से राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया। योगी सरकार का यह बजट पिछली अखिलेश सरकार की 2016-17 के बजट से 10.9 प्रतिशत ज्यादा है।
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इस बजट में प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों के फसली ऋण की राज्य सरकार द्वारा अदायगी किए जाने की व्यवस्था की गई है. सरकार की तरफ से इसके लिए 36 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा पहले 100 दिनों के भीतर ही गन्ना किसानों को 22 हजार 682 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है। बजट में दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्घि योजना के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।