नई दिल्ली. आखिरकार कप्तान विराट की पसंद को ही सर्वमान्य रखा गया रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया गया है। काफी लंबे इंतजार और कई मोड़ों के बाद शास्त्री के नए कोच बनाए जाने से यह साफ हो चुका है कि कोच के सलेक्शन में कप्तान विराट कोहली की पसंद को अहमियत दी गई हैं। कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री 2019 वर्ल्डकप तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे। रवि शास्त्री के अलावा ज़हीर खान को टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है, वहीं भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरो के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। यह फैसला सलाहकार समिति के नेतृत्व में हुआ। इस फैसले को लोग कई तरह से देख रहे हैं। एक तरह से बीसीसीआई ने अपने इस फैसले से सभी को खुश कर दिया है।
BCCI acting president confirms Shastri as head coach, Dravid as overseas batting coach
Read @ANI_news story | https://t.co/jelMvHQFFS pic.twitter.com/6ypvnakJ6q
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2017
बता दें सीएसी ने सोमवार को कोच पद के लिए आवेदन करने वाले 10 लोगों में से रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत का इंटरव्यू लिया था।
इससे पहले कोच पद पर शास्त्री की नियुक्ति को लेकर दिन भर सस्पेंस बना रहा। पहले यह खबर आई कि वह नए कोच बना दिए गए हैं लेकिन थोड़े समय के बाद बीसीसीआई ने कहा कि अभी कोच पद पर कोई भी फैसला नहीं हुए है।
बता दें कि कुंबले ने कप्तान कोहली से मतभेद की बात स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 18 जून को संपन्न हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी तक का था, लेकिन बोर्ड ने विंडीज दौरे तक उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया था।
कोच के रूप में रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की हमेशा ही पहली पसंद रहे हैं। पिछले साल भी विराट रवि को ही कोच बनाने के पक्ष में थे, लेकिन तब सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टीम के पूर्व साथी अनिल कुंबले को तरजीह दी। सीएसी के अन्य सदस्य सचिन तेंडुलकर तब भी रवि शास्त्री के पक्ष में थे, लेकिन 2-1 के मत से सीएसी ने अनिल कुंबले को कोच चुना था।