मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का जन्मदिन 16 जुलाई को होता हैं लेकिन जन्मदिन से पहले ही कैटरीना का केक काटते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस समय उनके साथ उनके एक्स ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर भी मौजूद हैं। रणबीर और क्रू के बाकि लोग हैप्पी बर्थ डे सॉन्ग भी गा रहे हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि अपने बर्थडे यानि 16 जुलाई को कैटरीना ‘आईफा अवार्ड- 2017’ के लिए न्यूयार्क में होंगी।यही वजह है कि उन्होंने अपनी फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ मिलकर पहले ही अपना बर्थडे मना लिया।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता रणवीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं।एक हफ्ते पहले ही दिल्ली में प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ ने अपना बर्थडे मना लिया।

https://www.instagram.com/p/BWYoHhXAQyZ/

16 जुलाई को न्यूयार्क में ‘आईफा अवार्ड 2017’ होना है।जिसके लिए वे जग्गा जासूस के रिलीज के बाद 14 जुलाई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगी।अवार्ड फंक्शन के दौरान न्यूयॉर्क में ही उनका बर्थ डे मनाया जाएगा।

error: Content is protected !!